'योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम' योग विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम है। जो लोग योग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं या कार्य कर रहे हैं और 'योग शिक्षक' बनने के इच्छुक हैं, उन सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए इस पाठ्यक्रम को विकसित किया गया है। यह पाठ्यक्रम यौगिक अभ्यास और योग शिक्षा का गहन ज्ञान प्रदान करता है। भारतीय नागरिकों के साथ - साथ विदेशी नागरिक भी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।
भारतीय ज्ञान परम्परा में योग का बहुत महत्व है। प्राचीनकाल से ही योग हमारी जीवन शैली में समाहित रहा है। योग स्वस्थ जीवन जीने की कला है जो मन एवं शरीर के बीच सामञ्जस्य स्थापित करता है। योग अनुशासन का भी विज्ञान है जो शरीर, मन तथा आत्मशक्ति का सर्वांगीण विकास करता है। आज स्वस्थ एवं चुस्त-दुरुस्त रहने की दृष्टि से योग, सभी को अपनी ओर आकृषित कर रहा है अत: समाज में योग शिक्षा की विषेशरूप से मांग है।
Dr.P.K.Chauhan is currently working as Senior Executive Officer (Health, Yoga & Naturopathy) in Vocational Education Department at National Institute of Open Schooling (NIOS) Noida. He has completed his Masters in Zoology and done B.Ed. In the discipline of Yoga & Naturopathy, he completed BNYS, NDDY (Diploma in Naturopathy & Yoga) and Masters in Yoga. He is the Medical Practitioner (Naturopath). He has organized & participated number of Workshops, Seminars, Conferences in Government and Private Institutions and Universities to promote Yoga. He has also imparted the Yoga training to train the Yoga Masters/Instructors in various Yoga Institutions and having around 20 years of experience in Course Development, Implementation, Training and Live Telecast in NIOS.
DOWNLOAD APP
FOLLOW US