पाठ्यक्रम परिचय
(एम.एच.डी.-03 : उपन्यास एवं कहानी)
यह एम.ए. हिंदी के प्रथम सेमेस्टर हेतु 8 क्रेडिट का अनिवार्य पाठ्यक्रम है । यह पाठ्यक्रम हिंदी उपन्यास एवं कहानी से संबंधित है । इस पाठ्यक्रम में आप कुल पाँच उपन्यासों तथा चौदह कहानियों का अध्ययन करेंगी/ करेंगे । पाठ्यक्रम में अध्ययन के लिए निर्धारित उपन्यास हैं- ‘गोदान’ (प्रेमचंद), ‘मैला आँचल’ (फणीश्वनाथ रेणु), ‘बाणभट्ट की आत्मकथा’ (हजारीप्रसाद द्विवेदी), ‘धरती धन न अपना (जगदीश चंद्र) तथा ‘सूखा बरगद’ (मंजूर एहतेशाम)। इसी प्रकार अध्ययन के लिए निर्धारित कहानियाँ हैं- ‘ठाकुर का कुआँ’ (प्रेमचंद), ‘पुरस्कार’ (जयशंकर प्रसाद), ‘कुत्ते की पूँछ’ (यशपाल), ‘पाजेब’ (जैनेंद्र कुमार), रोज (अज्ञेय), ‘पिता’ (ज्ञानरंजन), ‘तिरिछ’ (उदय प्रकाश), ‘त्रिशंकु’ (मन्नू भंडारी), ‘चीफ की दावत’ (भीष्म साहनी), ‘कर्मनाशा की हार’ (शिव प्रसाद सिंह), भोलाराम का जीव (हरिशंकर परसाई), एक दिन का मेहमान (निर्मल वर्मा), ‘सिक्का बदल गया’ (कृष्णा सोबती) तथा ‘यह अंत नहीं’ (ओम प्रकाश वाल्मीकि)। इस पूरे पाठ्यक्रम को 80 वीडियो कार्यक्रमों एवं सहायक अध्ययन सामग्री में बाँटा गया है ।
इन वीडियो कार्यक्रमों एवं सहायक अध्ययन सामग्री के
माध्यम से आप निर्धारित उपन्यासों और कहानियों के अध्ययन के साथ-साथ उनके
रचनाकारों और युगीन साहित्यिक सामाजिक प्रवृत्तियों और परिस्थितियों से भी परिचित होंगी/होंगे ।
Course Credit - 8
DOWNLOAD APP
FOLLOW US