एम.ए. हिंदी के विद्यार्थियों के लिए ‘MHD-15: हिन्दी उपन्यास-2’ का यह पाठ्यक्रम प्रस्तुत है। यह 4 क्रेडिट का पाठ्यक्रम है। एम. ए. हिन्दी के अन्य पाठ्यक्रमों में आप ने विभिन्न रचनाकारों और उनकी कृतियों यानी सृजनात्मक साहित्य का अध्ययन किया है। प्रस्तुत पाठ्यक्रम में आप चार उपन्यासों- ‘झूठा सच’, ‘ जिन्दगीनामा’, ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ और ‘राग दरबारी’ संबंधी विभिन्न विषयों का अध्ययन करेंगे। उपन्यास यथार्थ से संबंधित है और यह जीवन के विभिन्न पहलुओं के साथ मानव-मनोविज्ञान, समाज एवं राष्ट्र की युगीन वैचारिकी और मानव-चरित्र का भी विश्लेषण करता है। उपर्युक्त उपन्यासों के द्वारा आप विभाजन की त्रासदी के समय भारत की सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों से परिचित होंगे, पंजाबी समाज और संस्कृति को समझ पाएँगे, मध्य वर्ग की सामाजिक विडंबनाओं से अवगत होंगे और भारतीय समाज, राजनीति, संस्कृति, परंपरा, रूढ़ियों आदि को भी समझ सकेंगे। उपन्यास यथार्थ को सामने रखता है, मनुष्य को अपने चरित्र का आईना दिखाता है और कई समाजशास्त्रीय प्रश्नों के द्वारा मनुष्य को चैतन्य करता है जिससे उपन्यास के अध्ययन का विशेष महत्त्व है। हमें विश्वास है कि उपन्यास संबंधी यह पाठ्यक्रम मनुष्य, जीवन, समाज, संस्कृति, मनोविज्ञान, राजनीति आदि को समझने में आपके लिए अवश्य सहायक सिद्ध होगा।
DOWNLOAD APP
FOLLOW US